ईवीएम लेकर जाते चुनावकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। 239 मतदान केंद्रों पर 455 बूथ बनाए गए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट भवन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। घोसी उपचुनाव भाजपा और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है।
इस मुकाबले को एनडीएम बनाम इंडिया गठबंधन की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। मतदान से एक दिन पहले दोनों दलों ने चुनाव आयोग में एक दूसरे पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। सपा ने भी भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप मढ़ा है। उधर प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कहते हुए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।
दो जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
मऊ जिले की घोसी विधानसभा में पांच सितंबर यानी मंगलवार को मतदान है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। साथ ही दो जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मतदान कराने के लिए 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट और 630 वीवी पैट की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें: ‘घोसी में मतदाताओं को धमका रही पुलिस’, आईजी आजमगढ़ से शिवपाल यादव ने की शिकायत