घोसी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया बनाम एनडीए गठबंधन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घोसी विधानसभा उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। इस एक चुनाव से यूपी की 80 लोकसभा सीटों का मूड का भी मोटा-मोटा अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा। यह ऐसा चुनाव साबित होने वाला है जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा। यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है। इस चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि न केवल दोनों दल के प्रमुख प्रचार में जुटे हैं बल्कि इनके साथ गठबंधन में शामिल दल भी पुरजोर ताकत झोंक रही है। इस बीच ये चुनाव कम से कम आठ सितंबर को इन पांच सवाल के जवाब तो जरूर देकर जाएगा…