Girls Olympic Championship 2023 :अब से कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति करेंगी उद्धाटन, हॉकी में जोर आजमाइश कर रहीं खिलाड़ी

Girls Olympic Championship 2023 :अब से कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति करेंगी उद्धाटन, हॉकी में जोर आजमाइश कर रहीं खिलाड़ी


12:48 PM, 26-Jul-2023

हॉकी मुकाबले: अयोध्या व मेरठ ने दर्ज की जीत


गोल करने के बाद अपनी खुशी का इजहार करती अयोध्या टीम।
– फोटो : amar ujala

आयोजन के प्रारंभ में दो हॉकी मैच खेले गए। ये मुकाबले अयोध्या-मुरादाबाद और कानपुर-मेरठ के बीच खेले गए। पहले मुकाबले में अयोध्या ने मुरादाबाद पर 10-1 से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में मेरठ ने कानपुर पर जीत दर्ज की।

12:40 PM, 26-Jul-2023

आयोजन में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी मंगलवार शाम को ही लखनऊ पहुंच गए और उन्होंने स्टेडियम में पूर्वाभ्यास भी किया। ये अनूठा आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। 

12:18 PM, 26-Jul-2023

Girls Olympic Championship 2023 :अब से कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति करेंगी उद्धाटन, हॉकी में जोर आजमाइश कर रहीं खिलाड़ी

UP Olympic Association Championship : यूपी में अपनी तरह के अनूठे आयोजन का शुभारंभ लखनऊ में हो रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई 2023 तक चलने वाला तीन दिवसीय ओलंपिक अमर उजाला व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन है।

आयोजन में प्रदेश के 18 मंडलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी छह प्रकार के खेलों का हिस्सा बनेंगे। जिन खेलों में उनका प्रदर्शन देखने को मिलेगा, उसमें हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, कराटे, बाक्सिंग और हैंडबॉल शामिल है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *