हाथरस किला स्टेशन पर रैक उतारे जाने को तैयार टिन शैड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले को अब डीएपी खाद की आपूर्ति सीधे हाथरस किला रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी। अब तक हाथरस में यह खाद आसपास के जिलों में लगने वाली रैक से मिलता था, लेकिन अब रैक सीधे यहां तक आएगी। रैक में आने वाले डीएपी खाद को उतरवाकर रखने के लिए किला स्टेशन पर टिन शेड और फर्श का निर्माण करा दिया गया है।
पूर्व में जिले के लिए आवंटित डीएपी की रैक आगरा, अलीगढ, मथुरा आदि जनपदों में मालगाड़ी माध्यम से पहुंचती थी। इन जिलों से हाथरस के लिए आवंटित स्टॉक में से कटौती करके खाद यहां भेजा जाता था। इस कारण जिले में किसानों को डीएपी की किल्लत झेलनी पड़ती थी। डीएपी की आपूर्ति मानक के अनुसार न मिलने की दशा में सहकारी समितियों पर हंगामा व जाम तक नौबत आ जाती है। पिछले कुछ समय से हाथरस किला स्टेशन पर नया शेड बनाया जा रहा था। अब यह टिन शेड बनकर तैयार हो गया है। इस शेड के बनने से हाथरस में आने वाले डीएपी के स्टॉक को रखने की व्यवस्था की जा सकेगी।
जिले में 2600 एमटी डीएपी की पहली खेप हाथरस किला स्टेशन पर उतारी जा चुकी है। अब जल्द ही जिले के लिए दूसरी खेप आ जाएगी। जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जिले में डीएपी की रैक अब हाथरस किला स्टेशन पर सीधे आ सकेगी। स्टेशन पर स्टॉक को रखने के लिए व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पहली खेप में आए खाद में से 1300 एमटी डीएपी को सुरक्षित रखवा दिया गया है। बाकी स्टॉक को सहकारी समितियों पर भेज दिया गया है।