आपातकालीन वार्ड में काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के जूनियर डॉक्टरों ने पांचवें दिन हड़ताल खत्म कर दी। सोमवार रात 10.30 बजे जूनियर डॉक्टर अपने काम पर लौट आए। हड़ताल खत्म होने से आपातकालीन सेवाएं बहाल हो गई हैं। इससे मरीजों और तीमारदारों ने बड़ी राहत महसूस की है।
पुलिस ने मारपीट के मामले में बीएएलएलबी के छात्र आजाद और एमबीए के छात्र सलीम चिंगारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को रेजीडेंट डॉक्टरों की सामान्य सभा की बैठक में मारपीट करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी और मांगें पूरी होने पर हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। रेजीडेंट डॉक्टर आसिम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि सोमवार रात 10:30 बजे से जूनियर डॉक्टर आपातकालीन सेवा में लौट आए हैं। प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों ने जो मांगें रखी थीं, उन्हें नियमानुसार मान लिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
गौर हो कि बुधवार रात आपातकालीन सेवा में मरीज के साथ आए तीमारदार मरीज को जल्द देखने पर अड़ गए। इससे तीमारदारों और जूनियर डॉक्टर में नोकझोंक हो गई। तीमारदारों ने जूनियर डॉक्टर कार्तिक को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। प्रॉक्टर कार्यालय के सुरक्षा अधिकारी इरफान ने थाना सिविल लाइंस में मरीज जुनैद समेत 8-10 तीमारदारों के खिलाफ मुकदमा कराया था। विवि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर रही है। उधर, तिब्बिया कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने कुलपति को पत्र भेजकर हड़ताल के दौरान उनकी सेवाएं लेने के लिए अनुरोध किया गया था।