मुख्य डाक घर में गंगा जल की बोतलें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन में शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको गंगा जल लाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शहर के मुख्य डाकघर से गंगोत्री के जल की 200 मिली की एक बोतल 30 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। गंगा जल वितरण के लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है।
सावन के सोमवार व शिवरात्रि पर श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए शिवभक्त हरिद्वार व अन्य गंगा घाटों से गंगा जल लाते हैं। अब शिवभक्तों को गंगा घाटों से गंगा जल लाने व मंगाने के लिए परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी। इस बार वह गंगोत्री के जल से भोलेनाथ का अभिषेक कर सकते हैं।
गंगोत्री का जल शहर के मुख्य डाकघर पर उपलब्ध कराया गया है। गंगा जल की 200 मिली की बोतल सिर्फ 30 रुपये में प्राप्त की जा सकती है। दरअसल, डाक विभाग ने सावन में अपनी आय बढ़ाने और शिवभक्तों की सहूलियत के लिए मुख्य डाकघर में गंगा जल की व्यवस्था कराई है। पोस्टमास्टर राम बाबू सिंह ने बताया कि गंगा जल वितरण के लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है। शिवभक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार गंगा जल ले सकते हैं।