सादाबाद का वनखंडी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव मिढ़ावली स्थित में स्थित वनखंडी महोदव मंदिर का पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा। पर्यटन विभाग की ओर से राज्य योजना के तहत इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। मंदिर के सुंदरीकरण पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मंदिर का इतिहास छह हजार वर्ष पुराना है। जमीन से शिवलिंग की ऊंचाई करीब साढ़े पांच फुट है मगर इसकी गहराई का पता कोई नहीं लगा पाया है। इसकी चौड़ाई साढ़े चार फुट है।
बुजुर्ग बताते हैं कि करीब छह हजार वर्ष पुराने इस मंदिर पर मुगल शासक औरंगजेब ने हमला किया था। उसने शिवलिंग को उखाड़ने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। इसकी खोदाई भी कराई गई, लेकिन मजदूर इसके अंतिम छोर तक नहीं पहुंच सके। कुदाल के निशान शिवलिंग पर आज भी मौजूद हैं। यह शिवलिंग गांव मिढ़ावली के जंगल में यमुना किनारे एक टीले पर है। इसके प्रति आसपास के जिलों के भक्तों की भी अटूट आस्था है।
यही वजह है कि पर्यटन विभाग ने इस शिव मंदिर को सुंदरीकरण के लिए चुना है। सुंदरीकरण कार्य के तहत मंदिर परिसर में बैठने की व्यवस्था की जाएगी और शौचालय की सुविधा के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि एक करोड़ रुपया सुंदरीकरण के कार्यों के लिए मंजूर हुआ है। जल्द ही योजना बनाकर काम शुरू कराया जाएगा।