हाथरस जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले के लोगों को अब लंबी दूरी तय करने के लिए नजदीकी जिलों की दौड़ नहीं लगानी पडे़गी। हाथरस जंक्शन स्टेशन से कालका, महानंदा व जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आज रविवार से शुरू हुआ। सांसद राजवीर दिलेर रविवार को कालका एक्सप्रेस से अलीगढ़ से हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने कालका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेनों के ठहराव शुरू होने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। इन तीनों ट्रेनों से यात्री हावड़ा, अलीपुरद्वार तक का सफर कर सकेंगे।
वर्ष 2020 में कोविड काल के दौरान रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों को सुपर फास्ट बनाते हुए इनके आगे शून्य लगा दिया। इस कारण हाथरस जंक्शन स्टेशन पर 3 साल से कालका महानंदा, जम्मूतवी ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इन ट्रेनों के संचालन को लेकर कई बार सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने भी प्रयास किया था। विगत में सांसद राजवीर दिलेर ने रेल मंत्री से मुलाकात कर इन ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई।
रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के संचालन की 25 जून की तिथि निर्धारित थी। आज रविवार की सुबह 9.04 मिनट पर कालका एक्सप्रेस हाथरस जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया गया था। इसी ट्रेन में सवार होकर अलीगढ़ से सांसद राजवीर दिलेर हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंचे। इस दौरान सांसद ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन स्टेशन पर 8 मिनट तक रुकी।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद का ट्रेन का ठहराव कराने को लेकर स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव के साथ ही जल्द ही कुछ और ट्रेनों के ठहराव का प्रयास किया जाएगा। जनता को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हूं। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, भूरा पहलवान, उप यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन, एएससी आरपीएफ एसपी सिंह, सहायक सिग्नल अभियंता वारिस अली, एसएस हाथरस जंक्शन मुकेश मीणा, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा, वरिष्ठ खंड अभियंता दूरसंचार अनिल सिंह, अनुराग अग्निहोत्री, आदि मौजूद रहे।