हाथरस जंक्शन स्टेशन
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हींग के लिए प्रसिद्ध हाथरस को उत्तर मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। प्रयागराज मंडल के हाथरस जंक्शन पर अब हावड़ा-कालका नेता जी एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रहेगा। 25 जून से यहां इन ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा।
हाथरस जंक्शन पर इन तीन ट्रेनों का ठहराव दो मिनट सुनिश्चित किया गया है। वहां के लोग लंबे समय से इन तीनों ही ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को इसकी समयसारिणी भी जारी कर दी गई। अभी तक हाथरस के लोग अलीगढ़ या टूंडला जाकर इन ट्रेनों को पकड़ते हैं। एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नेता जी एक्सप्रेस, मुरी और महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव अभी प्रायोगिक आधार पर किया गया है।
हाथरस जंक्शन पर ठहरने का समय
ट्रेन का नंबर एवं नाम – समय – ठहराव की तिथि
12311 हावड़ा कालका नेता जी एक्सप्रेस – शाम 5.45-5.47 बजे – 25 जून से
12312 कालका-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस – सुबह 8.55-8.57 बजे – 25 जून से
15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस – शाम 5.02-5.04 बजे – 25 जून से
15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस – सुबह 10.08-10.10 बजे – 25 जून से
18309 संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस – शाम 5.25- 5.27 बजे – 25 जून से
18310 जम्मूतवी-संबलपुर मुरी एक्सप्रेस – सुबह 9.03-9.05 बजे – 26 जून