छात्रवृत्ति
विस्तार
8वीं कक्षा तक शिक्षा मुफ्त है, अब सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे परिवार की आर्थिक तंगी के कारण 8वीं के बाद छात्रों की पढ़ाई नहीं छूटेगी। केंद्र सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के तहत एक लाख आवेदन आमंत्रित किए हैं। चुने गए छात्रों को 12 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, 8वीं कक्षा के बाद आर्थिक दिक्कतों के कारण मेधावी छात्र शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण विंडो खुल गई है। इच्छुक विद्यार्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा लागू इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को पढ़ाई बीच में छोड़ने की समस्या से निजात दिलाने और उन्हें आगे अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
परिवार की सालाना आय 3.5 लाख रुपये से कम वाले होंगे पात्र
इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को 12,000 रुपये सालाना मिलते हैं। इस छात्रवृति के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता-पिता की आमदनी प्रति वर्ष 3,50,000 रुपये से अधिक न हो। इसके अलावा सातवीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए इस योग्यता में पांच फीसदी की छूट रहेगी।