सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर शहर से लेकर देहात तक के मोबाइल उपभोक्ताओं का फोन अचानक अलर्ट अलार्म देने लगा। मोबाइल पर एक संदेश भी था। इसे देखकर हर काई परेशान हो गया। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। हर मोबाइल उपभोक्ता सहम कर यह जानने में जुट गए कि आखिर इसका मतलब क्या है और क्या कहीं इससे किसी को कोई खतरा तो नहीं है?
दरअसल, दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को एक आपातकालीन मैसेज भेजा, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक ट्रायल मैसेज है, जो विभाग द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा के समय पर चेतावनी जारी करने से लिए तैयार किए गए सेल ब्राडकास्ट अलर्ट सिस्टम के परीक्षण के तहत भेजा गया। यह किसी आपाताकाल का संकेत नहीं था।
दूरसंचार विभाग निदेशक प्रौद्योगिकी डीके गुप्ता ने बताया कि सेल ब्राडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है। केवल इसका परीक्षण किया जा रहा है। स्मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल पर ‘तेज बीप’ की आवाज के साथ ‘इमरजेंसी अलर्ट: सर्वर’ का फ्लैश मैसेज ट्रायल से पहले भेजे गए। इसमें स्पष्ट लिखा था कि आपको इस पर ध्यान देने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
‘ये मैसेज टेस्ट NDMA यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट करना है।’