सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के जेल रोड निवासी किराना स्टोर की दुकान चलाने वाले शख्स से फेसबुक पर कार बेचने का विज्ञापन लगा कर जालसाज ने 43 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपी के खाते में रुपये भेजने के बाद भी कार नहीं मिलने पर पीड़ित ने मंगलवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के जेल रोड निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता घर के पास किराना की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को शाहपुर पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि दो महीने पहले कार बेचने का एक विज्ञापन फेसबुक पर देखा। कार खरीदने की इच्छा होने पर अपना मोबाइल नंबर फेसबुक के कमेंट बॉक्स में डाल दिया।
जालसाज ने उस नंबर पर फोन कर बताया कि वह आर्मी अधिकारी है। दिल्ली से राजस्थान में उसका ट्रांसफर हो गया है। कार खरीदना है तो दिल्ली आ जाइए या टांसपोर्ट खर्च दे देंगे तो वह उनके पते पर कार भेज देगा। पीड़ित ने ट्रांसपोर्ट खर्च 7,781 रुपये बताए गए खाते में भेज दिए। दो दिन बाद आरोपी ने फोन पर बताया कि कार खलीलाबाद पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: सराफा में ऐसा कोई सगा नहीं जिसको तिकड़ी ने ठगा नहीं, ऐसे कमा रहे मोटा मुनाफा
इसी तरह जालसाज ने तीन बार में 43081 रुपये खाते में मंगवा लिए। पीड़ित, रुपये लेकर खलीलाबाद कार लेने पहुंचा तो आरोपी के बताए गए लोकेशन पर कहीं भी कार का पता नहीं चला, जिसके बाद ठगी होने की जानकारी हुई। मंगलवार की शाम पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।