राजघाट में जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार व्यापारी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में राजघाट पुलिस ने 1.13 करोड़ रुपये की जालसाजी के आरोपी व्यापारी अरिहंता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुशील कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी ड्राई फ्रूट की सप्लाई नहीं की गई और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। एडीजी के आदेश पर राजघाट पुलिस ने रजिस्टर्ड फर्म बनाकर जालसाजी और धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के दीवान बाजार न्यू कॉलोनी निवासी अरुण कुमार गुप्ता ड्राई फ्रूट का कारोबार करते हैं। साहबगंज में अरुण ट्रेडर्स नाम से उनकी दुकान हैं। अरुण ने पुलिस को बताया कि वह मिर्जा चौराहे पर स्थित सुशील कुमार मद्देशिया के अरिहंत ट्रेडर्स से ड्राई फ्रूट की खरीद-फरोख्त करते थे। इसके एवज में अरिहंत ट्रेडर्स को रुपये भेजते रहे, लेकिन दो साल पहले वह ड्राई फ्रूट कम देने लगे। पूछने पर कहा कि आगे दे देंगे और फिर अचानक ड्राई फ्रूट देना बंद कर दिया।
इसे भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, मंदिरों में गूंजा भोलेनाथ का जयघोष
हिसाब होने पर पता चला कि अरुण कुमार ने एक करोड़ 13 लाख 646 रुपये बैंक से ट्रांसफर किए, लेकिन उसके बदले ड्राई फ्रूट नहीं भेजा गया। सुशील कुमार ने तब कहा कि रुपये वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन न तो सामान की सप्लाई की गई और न ही रुपये दिए गए।