फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलर कर अपहरण कर दिल्ली ले जाने और फिर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि परिजनों पर दबाव बनाने पर आरोपी किशोरी को बहड़हलगंज में छोड़कर फरार हो गया। बदहवास किशोरी सचेत हुई तो परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया।
पुलिस ने आरोपी अफरोज पर अपहरण, दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया है। अफरोज के अलावा परिवार-रिश्तेदारी सहित पांच और लोगों को मददगार का आरोपी बनाया गया है। फिलहाल, आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।
इसे भी पढ़ें: गंगा-जमुनी तहजीब: इस्मत के झोलों पर भोले की तस्वीर, कांवड़ियों को खूब भाता है इनका काम