गोरखपुर में बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में बुधवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। तेज बारिश और मानसूनी हवा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई दिनों से लोग तीखी धूप की वजह से उमस भरी गर्मी से परेशानी उठा रहे थे।
गौरतलब है कि मंगलवार रात शहर के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी के बाद बुधवार को दिन में आकाश में बादल छाए रहे। गोरखपुर और बस्ती मंडल के कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है।
इसे भी पढ़ें: प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड ने दी चेतावनी: गोरखपुर शहर में संकट खड़ा कर रहा भूगर्भ जल दोहन, 122 होटलों को नोटिस
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि आमतौर पर पूर्वांचल में 19-20 जून तक मानसून की आमद हो जाती है। इस बार मानसून करीब सात दिन देर से आया है। मानसूनी हवाएं पूर्वांचल तक पहुंच गई हैं। इन हवाओं के साथ गहरे काले बादल भी पूर्वी यूपी का रुख कर चुके हैं। अगले दो दिनों में और बारिश होने का अनुमान है।