गोरखपुर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर जिले में दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को आधी रात में झमाझम बारिश ने राहत दी। हवा के साथ बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई। बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी है। शहर और ग्रामीण में रूक-रूक कर बारिश हो रही है।बारिश के कारण शहर के प्रमुख चौराहों समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
सप्ताह भर से धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। बीते सोमवार की रात पिछले 12 साल में सबसे गर्म रही। शुक्रवार को भी दिन में तीखी धूप के चलते गर्मी व उमस से लोग बेचैन रहे।
इसे भी पढ़ें: दुग्धेश्वरनाथ धाम में महाकाल के होते हैं दर्शन, यहां पाताल से निकला है शिवलिंग!
दिन का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पूरे दिन लोग गर्मी व उमस से जूझते रहे। लेकिन शाम से मौसम का मिजाज बदलने लगा। रात करीब 11 बजे पुरवा हवा चलने के साथ ही शहर के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
रात करीब साढ़े 12 बजे शहर के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान मियां बाजार समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।