सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
रिटायर फौजी को दूसरे की जमीन बेचकर 25.20 लाख रुपये की जालसाजी करने वाले भू-माफिया व उसकी साथी महिला को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अन्नू देवी ने खुद को नीतू सिंह बताकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा किया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर उनकी अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। आरोपियों की पहचान एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर अहिरबाती निवासी कमलेश यादव व गुलरिहा के नाहरपुर निवासी अन्नू देवी पत्नी शैलेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि रिटायर्ड फौजी सादाब आलम की पत्नी दानिश परवीन ने करीब 20 दिन पहले तहरीर देकर बताया कि बहरामपुर कुसम्ही निवासी कमलेश यादव विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के नाम से फर्म बनाकर प्रापर्टी का काम करता है। बताया कि कमलेश ने जमीन दिखाई और 25 लाख 20 हजार रुपये ले लिए। जमीन नीतू सिंह के नाम पर थी। बाद में इन लोगो ने अन्नू नामक महिला को नीतू सिंह बनाकर जमीन बैनामा कर दिया। लेकिन, कब्जा नहीं दिया।
तहरीर के आधार पर एम्स पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई। सोमवार को पुलिस ने प्रापर्टी डीलर कमलेश व फर्जी नीतू बनी महिला अन्नू को गिरफ्तार कर लिया। कमलेश पर एम्स, खोराबार व चौरी चौरा में 7 केस दर्ज है। जिसमे से 6 जमीन जालसाजी के हैं। वह भूमाफिया है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।