गोरखपुर में उड़ती धूल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर शहर में विकास के लिए निर्माण कार्य होने से मुख्य सड़कों पर हर तरफ धूल उड़ रही है। इन कार्यों के पूरा होने पर विकास की खुशी तो मिलेगी, फिलहाल हालात सेहत के लिए बेहद खतरनाक हैं, जो लोगों की सेहत को बिगाड़ रहे हैं।
दरअसल मौसम के बदलते ही शहर की आबोहवा और तेजी से बिगड़ रही है। यही वजह है कि हवा का गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तेजी से बढ़कर खतरे के स्तर को पार कर गया है। एक्यूआई सूचकांक 100 पीएम होना चाहिए, लेकिन सोमवार को यह 162 पीएम रहा।
प्रदूषित हवा हृदय, फेफड़े और अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत ही घातक हो सकती है। यही नहीं, त्वचा और आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी बढ़ रही हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चेतावनी जारी की है कि गोरखपुर में सप्ताह भर हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि सेहत को लेकर खुद सजगता बरतें।
इसे भी पढ़ें: शाम से चल रही थी पार्टी की तैयारी, अनजान बना रहा छात्रावास प्रशासन