शाहपुर थाने में गिरफ्तार दरोगा और उसका साथी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महराजगंज में तैनाती के दौरान ही दरोगा रविंद्र कुमार शुक्ला की चरस तस्करों से सांठगांठ हो गई थी। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविंद्र लंबे समय से वह चरस की तस्करी में लिप्त है। पहले महराजगंज से करता था, अब गोरखपुर में तैनाती के बाद कर रहा था। महराजगंज में उसके राजदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को उसके साथी के साथ दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, दो गिरफ्तार