गोरखपुर में दुर्गा पंडाल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर के दशहरा में सड़कों पर पंडाल की वजह से जाम लगना तय है। शहर में तो वाहन लेकर निकलना मुश्किल ही होगा, क्योंकि कोई ऐसी गली या चौराहा नहीं है, जहां पर मूर्ति स्थापित नहीं की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जिले में 3900 से अधिक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। अब पंडाल के आसपास श्रद्धालुओं के भीड़ के अलावा अस्थायी दुकानें भी लगती हैं, जिस वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होनी तय है। ट्रैफिक पुलिस ने अब तक इसका खास हल भी नहीं ढूंढा है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गा प्रतिमाओं का पट सप्तमी को खुल जाता है, इसके बाद से ही लोग परिवार के साथ घूमने निकलते हैं। अष्टमी और नवमी को यह भीड़ बढ़ जाती है। दुर्गाबाड़ी के पास सिंगल रोड है, यहां पर दर्शन के लिए जाने की सबकी कोशिश होती है। दूसरे यहां पर खानपान और खिलौने के दुकानें भी लगती हैं, जिस वजह से जाम की स्थिति होती है।
इसके अलावा असुरन चौक पर ही दो पंडाल स्थापित किए गए हैं। इसी रास्ते लोग मेडिकल काॅलेज और बौलिया कॉलोनी में स्थापित प्रतिमा देखने को जाते हैं। धर्मशाला में भी सड़क पर ही पंडाल लगा है। यह सिर्फ कुछ उदाहरण हैं। इसी तरह मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, रुस्तमपुर जैसे कई महत्वपूर्ण मार्ग हैं, जहां पर प्रतिमाएं स्थापित हैं और भीड़ की वजह जाम लगना तय है। ऐसे में इस रोड से गुजरना मुश्किल होगा।
इसे भी पढ़ें: छात्रा से युवक ने की छेड़खानी, फोटो एडिट कर किया वायरल