सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर में सीलिंग की जमीन बेचकर करोड़ पति बने भू माफिया कमलेश यादव, उसके साथी दीनानाथ पासवान और इन दोनों की पत्नियों के खिलाफ दर्ज केस में से पांच में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही अब गैंगस्टर की फाइल भी तैयार कर ली है। खबर है कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द गैंगस्टर की कार्रवाई पूरी कर ली जाए।
पुराने मुकदमों में कमलेश का साथी दीनानाथ जमानत पर छूट चुका है, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कमलेश यादव अपने करीबी साथी दीनानाथ पासवान के साथ मिलकर सीलिंग की जमीनों को बेचा है। रुद्रापुर, कुसम्ही में कई लोगों को उसने जमीन बेचकर करोड़ों हड़पा है। इसमें से कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें जमीन भी नहीं दी गई है और लाखों रुपये की ठगी कर ली है।
अगस्त में एक सैनिक की पत्नी के सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और फिर इलाके में कमलेश के खिलाफ एलाउंस कराया। बताया गया कि अगर कमलेश ने किसी के साथ ठगी की है तो वह आगे आए। इसके बाद एक-एक कर 26 लोग सामने आए जो एम्स इलाके के रहने वाले हैं, जिनकी तहरीर पर केस दर्ज किया गया। वहीं, पांच केस पहले से ही दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में शौचालय की टंकी में मिला कंकाल, गांव में मचा हड़कंप; हत्या का आरोप
कमलेश पर अब तक 31 मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। पुलिस पांच मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और इसके साथ ही अब गैंगस्टर की फाइल भी तैयार कर ली गई है। जल्द ही फाइल डीएम के पास पहुंचेगी और फिर आदेश मिलते ही पुलिस गैंगस्टर का कार्रवाई करेगी।