सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
मुकामी थाना क्षेत्र के डुमरी खास निवासी रामगोपाल यादव ने पुलिस को चकमा देकर बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रामगोपाल और उसके साथियों पर जमीन के कारोबार में धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी, जमीन दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, रामगोपाल अपने सहयोगियों के साथ जमीन का कारोबार करता है। आरोप है कि कई लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर रुपये हड़प लिए हैं। पंसरही निवासी रामसजन पुत्र भूलोट ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी 2022 को डुमरी खास में स्थित उसकी जमीन को खरीदने के लिए रामगोपाल ने 18 लाख रुपये में सौदा तय किया और दो लाख रुपए एडवांस दिए। बाद में जमीन अपने एक रिश्तेदार के नाम बैनामा करा लिया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर आएंगे पीएम मोदी: PM की सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके, हर जगह तैनात रहेंगे स्नाइपर
पीड़ित का कहना है कि रामगोपाल ने दो बैंकों के चेक दिए, जो बाउंस हो गए। उसके घर रुपये मांगने गया तो उसके रिश्तेदार ने बेहोश कर हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। शोर मचाने पर पिटाई की और रुपये मांगने पर हत्या करने की धमकी दी। बेहोश होने पर निबियहवा रेलवे क्राॅसिंग के पास सतहवा में छोड़ दिया।
रामसजन की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने रामगोपाल यादव, शिवसागर यादव व दो अज्ञात पर धोखाधड़ी, गबन, मारपीट, जानमाल की धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। रामगोपाल और उसे साथियों पर पहले से तीन केस दर्ज हैं। सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक ने बताया कि रामगोपाल पुलिस के शिकंज से परेशान होकर बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।