गर्मी बढ़ने के बाद लोग रामगढ़ताल की ओर रूख कर गए।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मानसून के बिगड़ी चाल से मौसम का मिजाज फिर बदल गया। आसमान में बादल उमड़- घुमड़ते रहे, लेकिन रविवार को बरसे नहीं। ऊपर से चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालात यह हैं कि एक दिन बारिश तो दूसरे दिन उमस के चलते पसीने से लोग तर-बतर हो जा रहे हैं। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान राहत भरा है। बताया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।
मानसून के सक्रिय होने पर 29 जून से 2 जुलाई तक झमाझम बारिश हुई। लेकिन इसके बाद मानसून का ट्रैक कमजोर पड़ने पर रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के लिहाज से सावन माह भी अभी तक सूखा जा रहा है। रविवार को तीखी धूप की वजह से लोग पूरे दिन गर्मी व उमस से परेशान रहे।
इसे भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, मंदिरों में गूंजा भोलेनाथ का जयघोष
दिन का अधिकतम तापमान 34.9 व न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि इस बीच कभी-कभी बादल छाने पर लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बारिश नहीं होने से यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं ठहरी।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार की सुबह 8.30 बजे से रविवार की सुबह 8.30 बजे तक महज दो मिलीमीटर बारिश हुई है।