गोरखपुर में बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में दो दिन से मंडरा रहे बादल मंगलवार की शाम से बुधवार सुबह तक झूम कर बरस रहे हैं। मंगलवार को दिन भर बादल मंडराते रहे। आसमान में बादल छाने से दिन का मौसम खुशगवार रहा लेकिन शाम होते ही झमाझम बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। देर रात तक बारिश होती रही। इसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया।
पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मंगलवार की दिन राहत भरा रहा। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहें। दिनभर बदरी छाने से दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान से दो डिग्री सेल्सियस कम हैं।
इसे भी पढ़ें: नदी और तटबंध के बीच बसे आधा दर्जन गांवों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
हालांकि रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों ने उमस व गर्मी महसूस की। मंगलवार को दिनभर मंडराते बादल शाम होते ही झूम कर बरसे। शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।