राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मंगलवार को अलीगढ़ के प्रस्तावित आगमन को लेकर डीएम ने रविवार को कमिश्नरी सभागार में अधीनस्थों के साथ बैठक की। उन्हें कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बोध कराया। डीएम ने बताया कि राज्यपाल के मिनट टू मिनट कार्यक्रम आना शेष है। संभावना है कि राज्यपाल हवाई मार्ग से मंगलवार सुबह 10:40 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट आएंगी। सड़क मार्ग से 11 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल केंद्र एवं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली निर्माणाधीन परियोजना राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण के साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा करेंगी। राज्यपाल कुछ चुनिंदा राजकीय डिग्री कॉलेज, वित्त पोषित महाविद्यालयों एवं तकनीकी कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ भी वार्ता करेंगी।
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का बोध कराया। कड़े निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विभाग की योजना के बारे में अच्छे से तैयारी कर लें। समीक्षा बैठक के दौरान कोई भी अधिकारी अपने सहायक अधिकारी को लेकर नहीं आएंगे। सक्षम अधिकारी ही समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। 18 जुलाई को कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को हल्के रंग के सफेद या ऑफ व्हाइट शर्ट काली पेंट पहनने की सलाह दी गई है। बैठक के बाद डीएम ने सर्किट हाउस परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, रजिस्ट्रार महेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, पीडी भालचंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव पुष्कर, डीएसटीओ संजय कुमार आदि मौजूद रहे।