जीएसटी कर चोरी।
– फोटो : Istock
विस्तार
चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 14,302 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के 2,784 मामले पकड़े गए, जबकि इस अवधि के दौरान 5,716 करोड़ रुपये की कर वसूली की गई। केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) और आयकर चोरी का तथा सीमाशुल्क विभाग की ओर से तस्करी के मामलों का पता लगाने का ब्योरा दिया।
आंकड़ों के अनुसार 2020-21 से 2023-24 (अप्रैल-मई) के बीच 43,516 मामलों में 2.68 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी कर चोरी का पता चला। इस अवधि के दौरान 76,333 करोड़ रुपये की वसूली की गयी, वहीं 1,020 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मंत्री के जवाब के अनुसार चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मई) में 14,302 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के 2,784 मामलों का पता चला। इस अवधि में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5,716 करोड़ रुपये जब्त किये गये। आयकर विभाग की ओर से पिछले पांच वर्ष में किये गये सर्वेक्षण, तलाशी और जब्ती के आंकड़ों के अनुसार 3,946 समूहों पर छापे मारे गये और 6,662 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी।