पीएम नरेंद्र मोदी ने राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब@ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरवार को गुजरात के राजकोट शहर के पास एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है और इसे 1,405 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। राजकोट से लगभग 30 किलोमीटर दूर हीरासर गांव में स्थित यह केंद्र 1,025.50 हेक्टेयर (2,534 एकड़) क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने 1,500 एकड़ क्षेत्र में हवाई अड्डे का निर्माण किया है।
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें 3,040 मीटर (3.04 किमी) लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है जहां किसी भी बिंदु पर 14 विमान पार्क किए जा सकते हैं। अक्टूबर 2017 में पीएम मोदी ने राजकोट शहर के पास हीरासर गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भूमि पूजन किया था। गुरुवार को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने परिसर में सैर की और अधिकारियों से सुविधा के तकनीकी पहलुओं के बारे में जाना।
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates Rajkot International Airport in Gujarat. pic.twitter.com/LGXO83KBjU
— ANI (@ANI) July 27, 2023
रेस कोर्स मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी राजकोट शहर के रेस कोर्स मैदान में एक सभा को भी संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान उठाना पड़ा… राज्य सरकार और लोगों ने मिलकर इस चुनौती का सामना किया… राज्य सरकार सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और केंद्र राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।
PM Shri @narendramodi inaugurates multiple development works in Rajkot, Gujarat. https://t.co/o5cZIOd9XP
— BJP (@BJP4India) July 27, 2023