प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : PTI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को दिन में राजकोट के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। वहीं गुरुवार देर रात पीएम ने गांधीनागर स्थित राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में पूरा मंत्रिपरिषद शामिल हुआ।
पीएम मोदी के साथ राजभवन में बैठक के दौरान सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे प्रमुख कामों के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से समझाया। इसके साथ ही मंत्रियों ने प्रमुख योजनाओं, परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं का विवरण साझा किया। गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।