Gyanvapi: ज्ञानवापी में सर्वे के लिए मियाद बढ़ाने की एएसआई की मांग पर सुनवाई पूरी, शाम तक आएगा आदेश

Gyanvapi: ज्ञानवापी में सर्वे के लिए मियाद बढ़ाने की एएसआई की मांग पर सुनवाई पूरी, शाम तक आएगा आदेश



वाराणसी कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 ज्ञानवापी के सर्वे और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए समयसीमा बढ़ाए जाने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत से अब आदेश का इंतजार है। एएसआई ने अदालत से आठ सप्ताह (56 दिन) अतिरिक्त समय देने की मांग की है। गुरुवार से ज्ञानवापी में सर्वे का काम मसाजिद कमेटी के विरोध के कारण रुका है। अदालत के आदेश के बाद सर्वे शुरू होगा। 

जिला जज की अदालत ने ज्ञानवापी सर्वे व उसकी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो सितंबर की तिथि तय की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दो सितंबर को एएसआई ने अदालत से ज्ञानवापी का सर्वे 56 दिन आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी। बीते सोमवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने दाखिल आपत्ति में कहा कि मलबा हटाने और एक जगह इकट्ठा करने से मस्जिद के गिरने का खतरा है। उस दिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हुई थी।

शुक्रवार को एएसआई के आवेदन पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *