ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तीन अगस्त तक रोक के आदेश के बाद भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के अधिकारी लौट गए हैं। दो अगस्त को एएसआई की पूरी टीम फिर से वाराणसी फिर पहुंचेगी और तीन अगस्त को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अपनी कार्ययोजना तय करेगी।
यह भी पढ़ें- Varanasi: काशीवासियों के लिए गुड न्यूज, पूर्वांचल का दूसरा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा मंडलीय अस्पताल
जिला जज की अदालत से ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे के आदेश पर 24 जुलाई को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम ने सर्वे शुरू किया था। मगर, इसी दिन कुछ घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से सर्वे पर रोक के आदेश के बाद टीम ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकल गई थी। इसी दिन कई अधिकारी अपने गंतव्य को रवाना हो गए थे। मगर, कुछ अधिकारी रुके थे। ज्ञानवापी में शुरुआती सर्वे में जुटाए गए साक्ष्यों को भी सुरक्षित कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद तीन अगस्त की अगली तारीख नियत की है।
ऐसे में वाराणसी में रुके बाकी अधिकारी भी अपने गंतव्य को रवाना हो गए। टीम में शामिल एएसआई के अधिकारियों को तीन अगस्त तक वाराणसी पहुंचने के लिए कहा गया है। एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले दिन एएसआई ने सर्वे की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें पूरे परिसर का नक्शा आदि तैयार कर लिया गया है। यह पूरी प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर आधारित है। जैसा आदेश मिलेगा, उसी के हिसाब से कार्ययोजना बनाई जाएगी।