07:54 AM, 04-Aug-2023
एएसआई की टीम ने किया सर्वे शुरू
ज्ञानवापी में एएसआई की टीम ने सर्वे शुरू किया। बिना मशीनों के प्रयोग से ही टीम ने पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारने की प्रक्रिया भी शुरू की।
07:52 AM, 04-Aug-2023
ज्ञानवापी परिसर में पहुंची ASI की टीम
वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंची।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंची। pic.twitter.com/jTrc6ZEnCc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
07:48 AM, 04-Aug-2023
एएसआई अधिकारी समेत अन्य लोग पहुंचे
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि सभी लोग (एएसआई अधिकारियों सहित) वहां पहुंच गए हैं। सर्वेक्षण शुरू हो गया है। हम भी अंदर जा रहे हैं।
#WATCH | Varanasi, UP: On ASI survey of the Gyanvapi mosque complex, Subhash Nandan Chaturvedi, Advocate representing the Hindu side on the Gyanvapi case says, “All people (including ASI officials) have reached there. The survey has started. We are also going inside.” pic.twitter.com/vZgDXfldMW
— ANI (@ANI) August 4, 2023
07:04 AM, 04-Aug-2023
एएसआई की 43 सदस्यीय टीम ने 24 जुलाई की सुबह सात बजे से ज्ञानवापी में लगभग साढ़े पांच घंटे तक सर्वे किया था। दोपहर लगभग 12:30 बजे सर्वे पर रोक लगाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी हुई तो काम रोक दिया गया। उस दिन से अब तक 10 दिन सुप्रीम कोर्ट और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से ज्ञानवापी में सर्वे का काम रुका रहा। अब आज फिर सर्वे शुरू होगा।
06:55 AM, 04-Aug-2023
Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी में ASI सर्वे जारी; बिना मशीनों के नक्शा शीट पर उतारने की प्रक्रिया शुरू
वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम थोड़ी देर में शुरू करेगी। सर्वे सुबह सात बजे से फिर शुरू होना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही जिला व पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को एएसआई के सहयोग और सुरक्षा की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थी।