ज्ञानवापी परिसर।
– फोटो : social media
विस्तार
वाराणसी में जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शुक्रवार को ज्ञानवापी शृंगार गौरी के मूल वाद के साथ सात अन्य मामलों की एक साथ सुनवाई टल गई। मामले पर अदालत ने अगली तारीख 12 जुलाई दी है।
यह भी पढ़ें-आज वाराणसी आ रहे हैं PM Modi: पांच स्तरीय अभेद सुरक्षा घेरे में काशी आएंगे प्रधानमंत्री, हाई अलर्ट पर जिला
बता दें कि जिला जज ने बीते मई माह में लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक व मंजू व्यास की तरफ से दिए गए आवेदन पर ज्ञानवापी से जुड़े एक ही प्रकृति के सात मामलों को मूल वाद के साथ सुनवाई किए जाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में सातों मामलों को राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की तरफ से दाखिल मां शृंगार गौरी मूल वाद के साथ समाहित करने का आदेश देते हुए सात जुलाई की तिथि नियत की गई थी।