ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी प्रकरण में चार अधिवक्ताओं की टीम केंद्र सरकार का पक्ष रखेगी। इसके लिए भारत सरकार की ओर से अदालत में अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ता राहुल मिश्रा, रजनीश अग्रवाल व शंभू शरण सिंह ने जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है।
केंद्र सरकार के अधिवक्ताओं ने अदालत से वाद-पत्र व अंतरिम निषेधाज्ञा और उससे संबंधित सबूत की कॉपी वादी से दिलाने की मांग की है। जिला जज की अदालत के आदेश से ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मूल वाद और उसी की प्रकृति के सात अन्य मुकदमों की सुनवाई एकसाथ शुरू हुई है। सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई नियत की गई है।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मूल वाद की सुनवाई टली; सभी 7 मामलों की सुनवाई 12 व अखिलेश-ओवैसी मामले की सुनवाई 20 को
सात मुकदमों में से तीन में प्रतिवादी है यूनियन ऑफ इंडिया
अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि जो सात अन्य मुकदमे ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मूल वाद के साथ सुने जाने हैं, उनमें से तीन में यूनियन ऑफ इंडिया प्रतिवादी है।