ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शुक्रवार को वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के मूल वाद के साथ सात अन्य मामलों की एक साथ सुनवाई होगी। जिला जज ने बीते मई माह में लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक व मंजू व्यास की तरफ से दिए गए आवेदन पर ज्ञानवापी से जुड़े एक ही प्रकृति के सात मामलों को मूल वाद के साथ सुनवाई किए जाने का आदेश दिया था।
इसी क्रम में सातों मामलों को राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की तरफ से दाखिल मां श्रृंगार गौरी मूल वाद के साथ समाहित करने का आदेश देते हुए सात जुलाई की तिथि नियत की गई थी।
ये भी पढ़ें: ‘ज्योति के पिता ने छपवाया था शादी का कार्ड’, पति आलोक के पिता बोले- अब किसी बहू को नहीं पढ़ाऊंगा
अखिलेश-ओवैसी के मामले में भी होगी सुनवाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से संबंधित मामले की सुनवाई भी शुक्रवार को होगी। यह मामला अपर सत्र न्यायाधीश नवम विनोद यादव की अदालत में विचाराधीन है। आरोप है कि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी।