ज्ञानवापी में सर्वे के लिए जाती एएसआई की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम आज 19वें दिन सर्वे कर रही है। सुबह करीब साढ़े 8 बजे सर्वे टीम काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से ज्ञानवापी में दाखिल हुई। शाम पांच बजे तक सर्वे होगा। दोपहर में नमाज और लंच ब्रेक के लिए सर्वे की प्रक्रिया को रोका जाएगा।
एएसआई की टीम मशीनों से निर्माणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन भी कर रही है। कहा जा रहा है कि आज या कल में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम भी आ सकती है।
आईआईटी की टीम ही जीपीआर तकनीक से सर्वे को आगे बढ़ाएगी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।