08:28 AM, 05-Aug-2023
विष्णु शंकर जैन मंदिर पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला
विष्णु शंकर जैन मंदिर पहुंचे
ज्ञानवापी परिसर के दूसरे दिन के सर्वे के लिए एएसआई की टीम ज्ञानवापी पहुंच गई है। इसके साथ हलचल तेज हो गई। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन भी ज्ञानवापी पहुंच गए हैं।
08:18 AM, 05-Aug-2023
Gyanvapi Survey Live: ज्ञानवापी पहुंची एएसआई की टीम, आज रेडिएशन के जरिये होगी जांच
ज्ञानवापी पहुंची सर्वे की टीम
वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का आज फिर से सर्वे होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंच गई है। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।
पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार की है। माप-जोख भी की गई। दीवारों व उसके आसपास से साक्ष्य जुटाए गए। 41 सदस्यीय टीम ने चार हिस्सों में बंटकर सर्वे किया। तीनों गुंबद के नीचे और तहखानों में सर्वे की रूपरेखा तैयार की। शनिवार को रेडिएशन के जरिये जांच आगे बढ़ाई जाएगी।