ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकलते एएसआई टीम के सदस्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार सुबह ज्ञानवापी परिसर के एएसआई के सर्वे का काम शुरू हो चुका है। पहले दिन दो चरणों में नौ बजे से पांच बजे तक सर्वे हुआ। इस दौरान मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने दूरी बनाई। दोपहर दो बजे जुमे की नमाज के कारण करीब डेढ़ तक सर्वे की प्रक्रिया को रोका गया। अब शनिवार सुबह दोबारा सर्वे शुरू होगा।
सर्वे में शनिवार से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी सहयोग करेगी। यह जानकारी शाम मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने दी। इससे पहले शुक्रवार और बीते 24 जुलाई को ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान मसाजिद कमेटी के प्रतिनिधि नहीं मौजूद थे। मसाजिद कमेटी ने एएसआई के सर्वे से दूरी बना कर उससे विरत रहने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर में जारी रहेगा ASI सर्वे, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान
सैयद मोहम्मद यासीन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने एएसआई के सर्वे पर स्थगन आदेश देने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे में सहयोग करेंगे।