सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में दावत खाने के बाद घर जाते समय अतरौली चौराहा के पास आलू से भरी डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि चाचा घायल हो गए। डीसीएम की टक्कर लगने के बाद भतीजा उसमें फंस गया और 200 मीटर तक घसीटता चला गया।
अतरौली थाने के ऐरा मजरा काकेमऊ निवासी दीपक (22) बुधवार की देर शाम चाचा मनफूल (40) के साथ दावत में अतरौली गया था। देर रात दोनों बाइक से घर आ रहे थे। संडीला से आलू लादकर जा रही डीसीएम ने अतरौली चौराहे पर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान दीपक के कपड़े डीसीएम में फंस गए और वह 200 मीटर दूर तक घसीटता चला गया। इस बीच वहां मौजूद पुलिस ने डीसीएम और उसके चालक को वहीं पर दौड़ा कर पकड़ लिया।