हैरी केन ने बायर्न म्यूनिख टीम को जॉइन किया है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ करार किया है। उन्होंने इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉट्सपर के साथ 19 साल का साथ छोड़ दिया है। टॉटेनहम के लिए हैरी केन ने 2009 में खेलना शुरू किया था और इस सीजन तक साथ रहे। इस क्लब के लिए उन्होंने 430 मैचों में 280 गोल किए और 64 असिस्ट किए।
अब हैरी बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते दिखेंगे। उन्होंने जर्मन क्लब के साथ चार साल का करार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरी को साइन करने के लिए बायर्न म्यूनिख ने टॉटनहम को 86.4 मिलियन यूरोज यानी 785 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा बायर्न की टीम टोटेनहम को 20 मिलियन यूरोज यानी 181 करोड़ रुपये और देगी।