हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय-सीमा 1 लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये सालाना कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को यमुनानगर के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें: Punjab: तनरनतारन में नशा तस्करों-पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक की मौत, दूसरा गिरफ्तार
सीएम ने कहा कि एक महीने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि नई घोषणा से आठ लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है। लाभार्थी परिवार को मात्र 1500 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।
पंचायतों का हिसाब-किताब रखेंगे बीडीपीओ
इसके अलावा सीएम ने एलान किया कि भविष्य में पंचायतों का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रखना होगा, जबकि इससे पहले ग्राम सचिव देखता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पंचायतों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाया है, इसलिए ग्राम सचिव के साथ-साथ बीडीपीओ के पास पंचायत का लेखा जोखा होना जरूरी है। अहम पहलू यह है कि उनके पास खुद प्रदेश की 6500 पंचायतों का लेखा जोखा हर समय रहता है।