Haryana Violence: नूंह घटना के बाद मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात


Alert Moradabad and other districts after Nuh Violence, police deployed in sensitive areas

मुरादाबाद के बिलारी में गश्त करती पुलिस
– फोटो : पीआरओ

विस्तार


नूंह की घटना के बाद मुरादाबाद मंडल में अलर्ट जारी किया गया है। रामपुर, अमरोहा व संभल जिले में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने सोशल मीडिया समेत संदिग्धों पर नजर बनाने की निर्देश जारी किए हैं।

मुरादाबाद भी में बुधवार सुबह से ही कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। चौकी और थाना प्रभारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है। अमरोहा और रामपुर जिलों में भी पुलिस संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं। कई इलाकों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

भगवान श्रीराम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

फेसबुक पर मुरादाबाद के एक युवक ने भगवान श्रीराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बजरंग दल नेता आदित्य भटनागर और अन्य पदाधिकारी मंगलवार दोपहर सिविल लाइंस थाने पहुंचे।

उन्होंने बताया कि हरथला निवासी फैजान नाम के युवक ने अपने नाम से फेसबुक पर आइडी बना रखी है। उसने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें भगवान श्रीराम के बारे में अपशब्द कहे गए हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं।

थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि बंगला गांव निवासी रमन राठौर की ओर से फैजान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *