Nuh Violence
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर सोमवार को हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू जारी है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नूंह के अलावा सोहना, गुरुग्राम, पलवल समेत अन्य जगहों पर भड़की हिंसा और दंगा मामले में कुल 44 एफआईआर दर्ज की गई है। 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। आसपास के शहरों में धारा 144 लागू है और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने नूंह के साथ अन्य स्थानों पर फैली हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का संदेह जताया। वहीं, डीजीपी पीके अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) ममता सिंह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हालात को देखते हुए नूंह के अलावा फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एक व दो अगस्त की 10वीं की परीक्षाएं (अंक सुधार, कंपार्टमेंट) रद्द की गई हैं।
इस बीच, नूंह में हुई हिंसा में घायल दो और लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है। इनमें होमगार्ड के जवान गुरसेवक व नीरज, पानीपत के बजरंग दल कार्यकर्ता अभिषेक और नगीना के शक्ति हैं। वहीं, एक की मौत गुरुग्राम में हुई। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात सेक्टर-57 में भीड़ ने एक धर्मस्थल पर हमला कर दिया। हमले में घायल इमाम बिहार निवासी साद की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सुनियोजित तरीके से हमला
नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण तरीके से हमला किया गया। पुलिस को भी निशाना बनाया गया जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। फिलहाल सुरक्षा बल तैनात हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
– मनोहरलाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
आठ जिलों तक फैली आग
नूंह की आग 8 जिलों तक फैल गई है। मेवात व आसपास के जिलों रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और महेंद्रगढ़ में पहले से ही तनाव था। हिंसा में पानीपत के अभिषेक की मौत के बाद वहां भी तनाव फैल गया। इसे देखते हुए पानीपत के साथ सोनीपत समेत सभी 8 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।
यूपी और राजस्थान में भी अलर्ट
हिंसा को चलते राजस्थान के भरतपुर में चौकसी बढ़ा दी गई है। कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद है। भिवाड़ी शहर में हाईवे किनारे 2-3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। हरियाणा सीमा से लगते यूपी के मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर व मथुरा में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बादशाहपुर में दुकान में आग लगाई…
नूंह हिंसा के विरोध में कुछ लोगों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में मंगलवार को बाजार बंद करा दिया। खानपान की एक दुकान को आग लगा दी और तोड़फोड़ भी की। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उपद्रवियों को काबू करने के लिए एसीपी ने निकाली पिस्टल
बादशाहपुर अड्डे पर वर्ग विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे उपद्रवियों को रोकने के लिए एसीपी हेडक्वार्टर मनोज कुमार को पिस्टल निकालनी पड़ी। पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ ही हाथापाई करनी शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को पकड़कर हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त से अपने साथियों को निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उपद्रवी पुलिस पर हावी होने लगे। उपद्रवियों को खदेड़ने और स्थिति को काबू करने के लिए एसीपी मनोज कुमार ने अपनी पिस्टल निकाल ली। उपद्रवी एसीपी के हाथ में पिस्टल देखने के बाद पीछे हटने लगे। पुलिस ने इस दौरान दो उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया।
पलवल : झुग्गियां जलाईं, दुकान में फेंका पेट्रोल बम
सोमवार को नूंह में हुई हिंसक घटना से नाराज कुछ उपद्रवियों ने परशुराम कॉलोनी में पहुंचकर विशेष समुदाय की झुग्गियों में आग लगा दी। आग की लपटें उठना शुरू हुईं तो लोग बचाओ-बचाओ का शोर मचाते हुए भागने लगे। इसमें करीब 20 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
जानकारी मिलते ही जिला पुलिस टीम एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों के साथ पहुंच गई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उन झुग्गियों के साथ उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, कबाड़ की दुकान में पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी।
इतना ही नहीं उपद्रवियों ने आगजनी की घटना के अलावा किठवाड़ी चौक तथा भाटिया कॉलोनी में जाकर एक समुदाय के लोगों के घरों पर पथराव भी किया। मंगलवार सुबह नूंह की घटना से नाराज उपद्रवियों को पुलिस ने मीनार गेट पर तो एकत्रित होने से तो रोक लिया, लेकिन पुलिस उन्हें शहर में उपद्रव करने से नहीं रोक पाई।