थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मायके पक्ष के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को दी। पुलिस ने चिता से जलता हुआ अधजला शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी रागिनी (24) पत्नी राकेश की दो बेटी पहले से हैं और इन-दिनों वह गर्भवती थी। शुक्रवार को परिजन उसकी जांच कराने के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। चिकित्सक ने उसमें हीमोग्लोबिन कम बताया था। चिकित्सक खून चढ़ाने से पहले जांच कर रहे थे। तभी महिला की हालत बिगड़ गई।
आनन-फानन चिकित्सक ने उसे जिला महिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज में भी जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो यहां से भी चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे एक निजी चिकित्सालय में ले गए। वहां रागिनी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजन शव को हाथरस ले आए और आनन-फानन शहर के इगलास रोड स्थित पत्थरवाली शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच मृतका के मायके पक्ष के लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई और जलते हुए शव को चिता से निकलवाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला के मायके पक्ष द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी गई है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। -शमीम अहमद, निरीक्षक अपराध कोतवाली हाथरस गेट।