गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखे होने पर पुलिस ने समझाया
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अपनी गाड़ी पर जाति सूचक शब्द, काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, मोडीफाइड साइलेंसर, सायरन लगाकर चलना भारी पड़ गया। हाथरस में 80 वाहन चालकों का चालान काट दिए गए।
हाथरस एसपी देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में यातायात अपराधों के विरूद्ध एक से 15 अक्तूबर तक चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशु माथुर द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत रूहेरी तिराहा पर जाति सूचक शब्द लिखे वाहन, काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, मोडीफाइड साइलेंसर, साइरन, प्रेसर हार्न आदि लगे हुए वाहनों की अभियान चलाकर चेकिंग की। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 80 वाहन चालकों के चालान किए गए। अभियान में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को बताया यह
- वाहनों पर दोनों तरफ आगे व पीछे निर्धारित नम्बर प्लेट लगाकर चलें।
- वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें।
- वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्दों, चित्रों को न लगवाएं।
- चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग, प्राइवेट वाहनों पर अवैध रूप से लाल-नीली बत्ती का प्रयोग न करें।
- भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलाएं।
- नशे की हालत व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें।
- हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें।
- मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें।
- गलत दिशा में न चलें ।
- दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें ।