हाथरस जंक्शन स्टेशन
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर कालका से हावड़ा जाने वाली सुरफास्ट एक्सप्रेस को बुधवार की सुबह 19 मिनट तक रोके रखना पड़ा। ट्रेन के पहिए से धुआं निकलने की जानकारी होने पर खलबली मच गई। आनन-फानन स्थानीय अभियंताओं को स्टेशन पर बुलाकर खराबी को दूर कराया गया। तब जाकर ट्रेन को टूंडला की ओर रवाना किया गया।
बुधवार सुबह हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंचने से पहले ड्यूटी स्टेशन मास्टर को ट्रेन के एक पहिये से धुआं निकलने की जानकारी मिली। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही अभियंताओं की टीम को बुला लिया गया। ट्रेन के रुकने पर एक कोच के जलने की बदबू आ रही थी। जांचने पर मामला ब्रेक शू के चिपकने का सामने आया। असिस्टेंट ड्राइवर, गार्ड के साथ अन्य स्थानीय इंजीनियर्स ने ब्रेक का प्रेशर रिलीज कर समस्या का हल निकालने की कोशिश की, जो सफल साबित हुई।
पूरी जांच के बाद ट्रेन को टूंडला के लिए रवाना किया गया। लगभग 1.18 घंटे की देरी से सुबह 10:13 बजे हाथरस जंक्शन पहुंची नेताजी एक्सप्रेस को खराबी सही होने तक लगभग 19 मिनट रुकने के बाद 10:32 बजे टूंडला के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पहले से विलंब से चल रही ट्रेन को और अधिक विलंब हो गया, जिससे यात्रियों को और अधिक दिक्कत हुई।