Hathras: न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, आगरा रेफर, नौ पर मुकदमा, दो हिरासत में

Hathras: न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, आगरा रेफर, नौ पर मुकदमा, दो हिरासत में



सादाबाद एसडीएम कोर्ट पर हुई मारपीट से कोतवाल को घटना से अवगत कराते हुए
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में सादाबाद के न्यायालय परिसर में 21 अक्तूबर को कुछ लोगों ने वादकारी और अधिवक्ता पर लाठी-डंडा, सरिया से हमला बोल दिया। हथियार दिखाकर उन्हें दहशतजदां करने का प्रयास किया। अन्य लोगों ने अधिवक्ता की जान बचाई। अधिवक्ता को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

आगरा के रवि हॉस्पिटल निवासी रामगोपाल मिश्रा पुत्र रूप किशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि वह रवि हॉस्पिटल के मालिक रविंद्र मोहन पचौरी के मैनेजर हैं और आगरा रोड गुरसौटी स्थित ऑर्किड फार्म हाउस की देखरेख करते हैं। गुरसौटी के कुछ लोग फार्म हाउस के बारे में उससे लाखों रुपये की चौथ वसूली कर चुके हैं। आगे चौथ न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। 20 अक्तूबर को दोपहर करीब एक बजे जब वह न्यायालय आया था। तब आरोपियों ने चौथ के रूप में एक लाख रुपये मांगे। इनकार करने पर यह लोग गाली-गलौज, धमकी देकर चले गए। 

सादाबाद कोतवाली में मौजूद मारपीट में घायल अधिवक्ता

21 अक्तूबर की सुबह करीब 11 बजे वह न्यायालय परिसर में अधिवक्ता अनिल दीक्षित के चेंबर में बैठे थे। इस दौरान तीन व्यक्ति, दो महिलाएं व चार अज्ञात लोग लाठी, डंडा, सरिया लेकर आ गए और जान से मारने की नीयत से उस पर हमला बोल दिया। वह जान बचाकर तख्त के नीचे घुस गया। उसे बचाने आए अधिवक्ता दीपक कुमार दीक्षित को इन सभी लोगों ने लाठी, डंडा सरिया, बेसबॉल के बैट से एक राय होकर जान से मारने की नीयत से बुरी तरह पीटा। अधिवक्ता को गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर अधिवक्ता अनिल दीक्षित, चावलक धर्म सिंह सहित अन्य लोग आ गए। इन लोगों ने बमुश्किल अधिवक्ता दीपक दीक्षित को बचाया। 

आरोपी कचहरी परिसर में हथियार लहराकर भय व्याप्त कर रहे थे। इससे लोग जान बचाकर भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। इस बीच आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मौके से किसी आरोपी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। घटना को लेकर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 506, आपराधिक कानून अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत श्रीनिवास पुत्र गनपत, राजेंद्र पुत्र गनपत, हर्ष उर्फ लहटू पुत्र विनोद परमार निवासीगण गुरसौटी के अलावा दो महिलाएं व 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामदास सिंह ने बताया है कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *