दोनों बच्चों को पिता के सुपुर्द करते मुरसान थानाध्यक्ष योगेश कुमार
– फोटो : पुलिस
विस्तार
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव खरगू निवासी दो भाई पिता की डांट के बाद ट्यूशन पढ़ने की कहकर साइकिल से वृंदावन पहुंच गये। जिसकी तलाश पुलिस व परिजनों द्वारा कई घंटे तक की गई। दोनों भाइयों के न मिलने से नाराज परिजन व अन्य ने मथुरा-बरेली मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान वृंदावन में दोनों बच्चों के मिलने की सूचना मिल गई और पुलिस बच्चों के पिता को साथ लेकर मौके पर पहुंची।बच्चों को मुरसान कोतवाली लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
गांव खरगू के रहने वाले राशन डीलर के दो पुत्र शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे साइकिल से मुरसान में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले। जब बच्चे ट्यूशन नहीं पहुंचे, तो अध्यापिका द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। यह सुनकर बच्चों के पिता द्वारा तलाश करना शुरू कर दिया गया। जिसकी शिकायत मुरसान पुलिस से की गई।
पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कस्बा सहित कई जगहों पर आवाज लगवाई। मुरसान थानाध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है कि दोनों बच्चों को छह घंटे के अंदर वृंदावन से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चों ने बताया है कि पिता के द्वारा उनको डांट दिया गया था। जिससे वह वृंदावन स्थित गोपी गोपाल आश्रम पहुंच गये। बच्चों के परिजनों के द्वारा इस आश्रम से दीक्षा ग्रहण की गई थी। बच्चे पूर्व में भी परिजनों के साथ आश्रम आते-जाते रहे हैं।