हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस के बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम गृह पर रखे अज्ञात शव की मंगलवार को पहचान हो गई। युवक सुरेंद्र पुत्र होरन सिंह निधौली कला एटा का रहने वाला था। मृतक की मां व अन्य परिजन यहां पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
सिकंदराराऊ में दो दिन पहले बेहोशी की हालत में एक युवक मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में पहुंचाया था। वहां से उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे बागला संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पहचान नहीं होने के कारण शव को अस्पताल परिसर में ही स्थित पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया गया था। मंगलवार को मृतक की मां और अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए और उन्होंने शव की पहचान की। इस के बाद सिकंदराराऊ पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा सुरेंद्र मेहनत मजदूरी करता था और पिछले कुछ दिन से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। आठ दिन पहले वह घर से दवा लेने की बात कहकर निकला था। अब उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली है।