सीएमओ को शिकायती पत्र देते मृतक महिला के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में सासनी क्षेत्र के दरकौली निवासी संतोष कुमार पुत्र मलखान सिंह ने जिला महिला अस्पताल की एक चिकित्सक पर अपनी पत्नी को बिना उपचार अस्पताल से लौटाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जिला अस्पताल की चिकित्सक की लापरवाही के कारण दिल्ली के अस्पताल में उसकी पत्नी की मौत हो गई। पीड़ित ने सीएमओ से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में संतोष कुमार ने कहा है कि 17 जुलाई को वह अपनी गर्भवती पत्नी संतोष देवी (27) को प्रसव के लिए सीएचसी सासनी लेकर गया था। 24 जुलाई को चिकित्सक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वह अपनी पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां चिकित्सक ने 25 जुलाई को महिला को भर्ती करने के लिए कह दिया। 25 जुलाई को जब वह पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां चिकित्सक ने प्रसव कराने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की।
पीड़ित ने सीएमस से शिकायत की। सीएमएस ने हस्तक्षेप कर गर्भवती महिला को भर्ती करा दिया। आरोप है कि चिकित्सक वार्ड में आईं और दोबारा रिश्वत की मांग करने लगीं। इनकार करने पर चिकित्सक भड़क गईं। आरोप है कि चिकित्सक ने गर्भवती महिला को थप्पड़ों से पीटा और वार्ड से बाहर निकाल दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने इस संबंध में डीएम और सीएमओ से शिकायत की।
आरोप है कि गर्भवती महिला को बिना उपचार के अस्पताल से लौटा दिया गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लेकर गया। वहां से वह उसे दिल्ली के एक अस्पताल लेकर गया। वहां पत्नी की मौत हो गई। संतोष कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी की मृत्यु के लिए जिला महिला अस्पताल की चिकित्सक जिम्मेदार है। पीड़ित ने मामले में सीएमओ से कार्रवाई की मांग की है।