दंपत्ति गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कैलोरा चौराहा श्यामकुंज कॉलोनी दिनेश उर्फ दाऊदयाल (45) की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद प्रशांत और उर्फ मोनू पुत्र वीरेंद्र और उसकी पत्नी निवासीगण बरौली कोतवाली हाथरस जंक्शन हाल निवासी श्यामकुंज कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त प्रशांत के खिलाफ पूर्व में भी अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में 323/504/506/307 का मुकदमा दर्ज है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व दिनेश का शव मिला था। बड़े भाई राजेंद्र सिंह पुत्र गणपति सिंह ने दंपती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक दिनेश कुमार उर्फ़ दाऊ दयाल विगत 15 दिनों से प्रशान्त उर्फ मोनू पुत्र वीरेन्द्र के श्याम कुंज कालोनी कैलोरा चौराहा हाथरस जंक्शन स्थित मकान पर ही रह रहा था जिसका शव 11 अक्टूबर को मक्का के पंगुलों से ढ़का हुआ श्याम कुंज कॉलोनी के एक खाली प्लाट में मिला था। हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी गिरीश गौतम ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर खून से सनी लोहे की खुकरी बरामद की गई है।